EMAA TIMES

पत्नी की हत्या मामले में आरोपित पति गिरफ्तार, फरवरी 2024 में फांसी के फंदे से लटका मिला था विवाहिता की शव

औरंगाबाद जिले के कासमा थाना की पुलिस ने एक दहेज हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय औरंगाबाद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। पूरा मामला यह था कि कुछ माह पहले मुबारकपुर गांव निवासी निरंजन कुमार की पत्नी की मौत फांसी के फंदे से हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पति निरंजन पासवान पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। कासमा थाना कांड संख्या-27/24 दिनांक-23.02.24 धारा-304(बी) भादवि दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दहेज हत्या के मुख्य अभियुक्त निरंजन पासवान उर्फ छोटू निवासी मुबारकपुर को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आगे की कारवाई की जा रही है।

Share This News