EMAA TIMES

बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए एनटीपीसी में 40 स्कूली बच्चियों को मिला प्रशिक्षण, बालिका सशक्तिकरण अभियान सम्पन्न

नबीनगर व बारुण प्रखंड क्षेत्र के 21 विद्यालयों के 40 छात्राओं ने लिया भाग

आत्मरक्षा के लिए कराटे के साथ कंप्यूटर, योगा की भी दी गई जानकारीः मुख्य महाप्रबंधक

औरंगाबाद जिले के नबीनगर के एनटीपीसी में पिछले 16 मई से आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान गुरूवार को सम्पन्न हो गया। समापन के मौके पर बच्चियों केा कई प्रकार से उनके कौशलों को विकसित करने की बात कही। एनटीपीसी नवीनगर के परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता ने कहा कि यह कार्यक्रम एनटीपीसी द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। ऐसे कार्यक्रम से क्षेत्र के बच्चियों का सर्वांगिण विकास के साथ-साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि इस बार पिछले 16 मई से बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरूआत की गई थी, जो लगभग एक माह तक चला। इस दौरान एनटीपीसी के अंतर्गत नवीनगर एवं बारूण प्रखंड क्षेत्र के 21 विद्यालयों के 40 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को समाजिक दयित्वों के साथ-साथ उनके हर कौशलों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बलिकाएं समाज से लेकर देश स्तर तक कैसे सशक्त होंगे इसके लिए भी कई कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। इस आवासीय प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। आवसीय में पौष्टीक आहार की भरपूर सुविधाएं दी गई। छात्राओं ने भी इस बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल होकर कई नैगमिक व समाजिक स्वभाव को सरलता से ज्ञान प्राप्त की। और कहा कि मां बाप तो जन्म के बाद अच्छे मार्ग पर चलने की सलाह देते हैं, लेकिन इस प्रशिक्षण के माध्यम से हमलोगों ने कई आंतरिक, प्रभावशाली, नैतिकता व समाज के उत्थान की बाते समझे। जिससे अपने जीवन में कामयाबी पा सकेंगे। छात्राओं को पढ़ाई के लिए भी विशेष फोकस किया गया। वहीं गणित, अंगे्रजी, हिन्दी, विषयों के अलावे कम्प्यूटर ज्ञान, आत्मरक्षा के लिए कराटे, शारीरिक फिटनेस व स्वस्थ्य रहने के लिए योगा की भी अच्छे से जानकारी दी गई। साथ ही बीमारी से लड़ने के लिए व तंदुरूस्त रहने के लिए हमेशा ताजा व पौष्टिक आहार लेने पर विशेष जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक के अलावे स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती राखी सामंता, महाप्रबंधक ओ एंड एम आई श्रीनिवास, महाप्रबंधक एफएम अरपी अग्रवाल, महाप्रबंधक आॅपरेशन एके श्रीपाठी, डीसी सीआइएसएफ राघवेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।

Share This News