EMAA TIMES

मोटरसाइकिलों के डिस्क ब्रेक में छेद क्यों होते हैं? समझें ये क्यों जरूरी

Bike’s Disc Brake: बाइक के डिस्क ब्रेक में कई छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिन्हें देखकर कई लोगों को लग सकता है कि वह केवल डिजाइन के लिए हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. इन छेदों का असल में ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और सेफ्टी में अहम रोल होता है. आइए सझते हैं.

1. बेहतर वेंटिलेशन

ब्रेक लगाने पर पैड और डिस्क के बीच फ्रिक्शन होता है, जिससे गर्मी पैदा होती है. डिस्क में छेद होने से हवा का फ्लो बेहतर होता है, जिससे गर्मी जल्दी निकल जाती है. इससे ब्रेकिंग सिस्टम को ठंडा रखने में मदद मिलती है और ब्रेक फेल होने का खतरा कम होता है. यानी, डिस्क ब्रेक में छेद वेंटिलेशन का काम करते हैं.

2. कम गंदगी

बारिश या गीली सड़कों पर चलने के दौरान डिस्क और ब्रेक पैड पर पानी और गंदगी जमा हो सकती है. डिस्क में होल्स पानी और गंदगी को बाहर निकालने में मदद करते हैं.  जिससे ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर तरीके से काम कर पाता है. 

ब्रेकिंग के दौरान पैड घिसते हैं, जिससे उसके छोटे-छोटे पार्टिकल्स डिस्क पर आ जाते हैं. इन्हें हटाने में भी छेद काम आते हैं. इससे पैड और डिस्क के बीच बेहतर कॉन्टेक्ट हो होता है और ब्रेकिंग कैपेबिलिटी में सुधार होता है.

Share This News