Pakistan News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि देश की नई सरकार स्थानीय व्यापारियों की मांगों के सम्मान में भारत के साथ व्यापार संबंधों को फिर से शुरू कर सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक डार ने अपनी यूके-यूरोप यात्रा के अंत में यह बयान दिया.
डार का यह बयान ऐसे समय आया है जब पिछलों दिनों प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर बधाई संदेश के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था.
नई दिल्ली का है ये रुख
रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली का मानना है कि मेल-मिलाप के बारे में विचार करने से पहले पाकिस्तान को पहले भारत में अपने उच्चायुक्त को बहाल करना होगा. बता दें भारत सरकार ने अगस्त 2019 में तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा रद्द कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत से अपने शीर्ष राजनयिक को वापस बुला लिया था और व्यापार बंद कर दिया था.
नवाज के करीबी सहयोगी हैं डार
डार नवाज के भरोसेमंद सहयोगी हैं. उनकी बेटी की शादी विदेश मंत्री के बेटे से हुई है. हालांकि, भारत यह देखने के लिए इंतजार करेगा कि पिछली शरीफ सरकार के साथ अपने अनुभव को देखते हुए, चार बार के वित्त मंत्री की टिप्पणियों को सेना का समर्थन प्राप्त है या नहीं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ही पाकिस्तान पर ‘उद्योग स्तर’ पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
डार ने कहा, ‘भारत ने अगस्त 2019 में एक संवैधानिक और कानूनी संशोधन करते हुए कड़ा कदम उठाया जो बहुत दर्दनाक था.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तानी कारोबारी समुदाय यह अपील और मांग (भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने की) कर रहा है.’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘आइए देखें कि क्या किया जा सकता है, कम से कम आर्थिक गतिविधियों और व्यापार की सीमा तक…आप अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते. हमें सह-अस्तित्व में रहना होगा.’