EMAA TIMES

Holi in Dream: सपने में होली से जुड़ी चीजें दिखना किस चीज का है संकेत? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

Meaning of Holi in Dream: कई बार होली से पहले ही लोगों को सोते समय होली के सपने आने लगते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर एक सपने का अर्थ होता है या भविष्य में होने वाली घटना का संकेत मिलता है. 

Sapne mai Holi Khelna: होली के त्योहार का लोग साल भर से इंतजार करते हैं. रंगों के त्योहार के लिए भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उत्साह होता है. कई बार होली से पहले ही लोगों को सोते समय होली के सपने आने लगते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर एक सपने का अर्थ होता है या भविष्य में होने वाली घटना का संकेत मिलता है. आइए जानते हैं सपने में होली देखना किस चीज का संकेत होता है.

सपने में होली खेलने का मतलब
अगर आपके सपने में कोई व्यक्ति होली खेलता दिखता है तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों की तरक्की हो सकती है. इसके अलावा अगर आपका विवाह नहीं हुआ है या फिर सिंगल हैं तो आपको कोई पार्टनर मिल सकता है या रिश्ता पक्का हो सकता है.

सपने में होलिका दहन देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में होलिका दहन देखना शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपके घर में कोई शुभ समाचार मिलने वाली है. घर के किसी सदस्य की नौकरी लगने वाली है. इसके अलावा अगर घर में कोई समस्या बहुत दिनों से चल रही है तो वो खत्म हो सकती है. रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है.

खुद को होली खेलते देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में खुद को होली देखना शुभ नहीं माना जाता है. इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपका किसी से वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़ा हो सकता है. 

Share This News