EMAA TIMES

Rahu Venus Yuti: 5 दिन बाद मीन राशि में होगी राहु-शुक्र की युति, कर्क समेत इन राशियों के लोग होंगे मालामाल

Venus Rahu Yuti: ज्योतिष शास्त्र में हर एक ग्रह की चाल काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. हर एक ग्रह का निश्चित काल होता है जिसके बाद चाल परिवर्तन करता है. किसी के लिए इन ग्रहों की चाल परिवर्तन शुभ परिणाम लेकर आती है तो किसी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मार्च के आखिरी दिन शुक्र ग्रह अपनी चाल बदलने वाले हैं, जिससे दो ग्रहों का मिलन होगा. ये गोचर 4 राशियों को मालामाल कर सकता है.

ज्योतिष गणना के अनुसार धन-वैभव, सुख-संपदा, सौंदर्य और ऐशोआराम के कारक माने जाने वाले ग्रह शुक्र मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. मीन राशि में पहले से राहु मौजूद हैं. शुक्र ग्रह के गोचर के बाद राहु और शुक्र की युति होगी. इस युति से विपरीत राजयोग बनेगा. बता दें, ये युति मीन राशि में 24 अप्रैल तक रहेगी. इन ग्रहों के मिलन से 4 राशियों को जबरदस्त फायदा होगा. आइए जानते हैं इन 4 राशियों के बारे में.

Share This News