EMAA TIMES

एसपी ने डाला अपना बहुमूल्य वोट, कहां भी निर्भीक होकर करें मतदान, सुरक्षा की है पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में औरंगाबाद लोकसभा सीट पर हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 10 बजे जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, एसपी स्वप्न जी मेश्राम ने अपना मत का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद बाहर निकलते ही एसपी ने मतदाताओं से अपील किया कि आप सभी भयमुक्त होकर अपना मत का प्रयोग करें। आपकी एक एक वोट बहुमूल्य है। सभी बूथों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है पुलिस प्रशासन आपके हर मदद के लिए तैयार हैं आप सभी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना बहुमूल्य वोट जरूर करें। निष्पक्ष के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग करें। आपके एक-एक हॉट से देश का विकास होगा और हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। लोकतंत्र की मजबूती के लिए आप सभी जरूर मत का प्रयोग करें।

Share This News