EMAA TIMES

सिमरा कला में पंचायती के दौरान मारपीट व गोलीबारी, पांच घायल, पंचायती के दौरान आरोपित को चप्पल से मारने का हुआ था फैसला

औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के सिमरा कला गांव में रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच पंचायती के दौरान मारपीट एवं गोलीबारी हुई। सिमरा कला गांव निवासी शिव पासवान के 35 वर्षीय पुत्र कन्हाई पासवान, 27 वर्षीय रविंद्र पासवान, दूसरे पक्ष के नकुल पासवान, अर्जुन राम एवं सुनीता देवी घायल हो गए। आनन-फानन में इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में घायल रविंद्र पासवान ने बताया कि रोहतास के डिहरी में रहते हैं। पत्नी घर में अकेली रहती है। एक दिन पहले पड़ोसी दीवार फांदकर खिड़की के जरिए उसके घर में चोरी की नीयत से घुस रहा था। घर में उसकी पत्नी सो रही थी। आहट सुनकर जगी तो देखा कि पड़ोसी घर में घुसा है। जोर से चिल्लाने लगी। हल्ला सुन पड़ोसी अपने घर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। बताया कि रविवार की सुबह गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में पूरे गांव के लोग एकत्रित हुए। पंचों ने घटना की सुनवाई करते आरोपित पुरुष को चप्पल से मारने का फैसला सुनाया। जैसे ही महिला ने फैसले का सम्मान करते हुए चप्पल उठाया, वैसे ही हंगामा के साथ मारपीट शुरू हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने पंचों की बात मानने से इंकार कर दिया। पंचों के सामने ही लाठी-डंडे व पिस्टल से हमला बोल दिया जिस कारण भगदड़ मच गई। इधर दूसरे पक्ष के मनीष चंद्रवंशी ने बताया कि गांव में पंचायती चल रहा था। दो माह पहले मेरे भाई भोला चंद्रवंशी पर छेड़खानी करने का आरोप लगा था। इसी में पंचायती के दौरान दोनों पक्ष से मारपीट हुई है। गोली चलने की घटना से इंकार किया है। बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि सिमरा कला गांव में पंचायती के दौरान मारपीट हुई है। सूचना के बाद से पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव है।

Share This News