EMAA TIMES

वाहन जांच के दौरान बारूण पुलिस ने स्कार्पियों में रखे अवैध शराब को किया जब्त

बारुण थाना की पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान एक स्कार्पियों से 750 एमएल के दो अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की है। वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न चौक चौराहो पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच थाना क्षेत्र के गेमन पुल चेक पोस्ट से एसएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान दो बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद से डेहरी के तरफ जा रहे स्कार्पियो को जब तलाशी ली गयी तो पीछे के सीट पर रखे बैग में 750 एमल के दो अंग्रेजी शराब की बरामद की गयी। कार्रवाई करते हुए गाड़ी में बैठे दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान झारखण्ड पलामू जिले की नावा बाजार थाना क्षेत्र के राजहरा कोलयरी निवासी अनुज कुमार पांडेय और वडोदरा गुजरात के मृत्युंजय तिवारी को के रूप में की गई है। इस मामले में स्कोर्पियो वाहन को जप्त किया गया है। पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार पांडेय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Share This News