EMAA TIMES

65 प्रतिशत आरक्षण रद्द के विरोध में युवा राजद ने जलाई हाई कोर्ट कि प्रतियां

औरंगाबाद से कपिल कुमार

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्र यादव के अथक प्रयास से बिहार में हुई जातीय जनगणना के बाद आरक्षण का सिमा बढ़कर 65% हुई थी लेकिन आज माननीय उच्च न्यायालय ने सरकार के उसे आदेश को खारिज किया है।उससे बिहार के सभी पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग सहित सभी समुदाय के लोगों में नाराजगी है। शुक्रवार को औरंगाबाद में युवा राजद द्वारा न्यायालय के आदेश की प्रतियां को जलाकर रमेश चौक पर विरोध जताया है। युवा राजद जिला अध्यक्ष ई.राहुल कुमार यादव की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। जिलाध्यक्ष ई. राहुल ने कहा कि आरक्षण का खिलाफ करना संविधान का खिलाफ करना है। हमारा देश भावनाओं से नहीं बल्कि संविधान से चलता है। बिहार सरकार चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार किसी पिछड़ा वर्ग के हित नहीं चाहती है। विपक्ष एकजुट होकर इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी और पिछड़ों के हक हुकुक की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ई.राहुल कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, संजीत कुमार,छात्र उपाध्यक्ष प्रशांत यादव,बारुण प्रखंड अध्यक्ष युगल यादव,रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, युवा प्रदेश महासचिव अजित यादव ,अशोक यादव,जितेंद्र सोनी, विपिन यादव,रंजन यादव, धीरज, रामगुलसन कुमार,जावेद अख़्तर, रवि कुशवाहा

समेत अन्य युवा नेताओं ने विरोध जताया हैं।

Share This News