EMAA TIMES

होलिका दहन की तरह औरंगाबाद शहर में जलती रही दुकान, नहीं बुझा पाया दमकल वाहन

औरंगाबाद से कपिल कुमार

औरंगाबाद शहर के पुरानी जीटी रोड जामा मस्जिद के समीप मनपसंद वस्त्रालय में मंगलवार की शाम लगभग 8:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी का नजारा हजारों लोगों ने देखा। होलिका दहन की तरह दुकान से आग़ की लपटे निकलती रही और लोग फोटो वीडियो मोबाइल से बनाते रहे। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंची। लगभग 5 से 6 गाड़ी का पानी खत्म हो गया लेकिन आज नहीं बुझा। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमेशा शॉर्ट सर्किट से आगलगी की घटना घटती है लेकिन इससे सावधानी बरतने के लिए विभाग व प्रशसन के पास कुछ नहीं है।

Share This News