औरंगाबाद से कपिल कुमार।
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम गांव के समीप सोन पटना कैनाल नहर में श्रद्धालुओं से भरी कार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पटना के राजीव नगर रोड नंबर 15 ई, निवासी 45 वर्षीय कन्हैया कुमार इनके बेटे 15 वर्षीय रोहित कुमार, 38 वर्षीय दीपक कुमार, 32 वर्षीय रविरंजन पांडेय, 30 वर्षीय नारायण चौहान व 28 वर्षीय अमित कुमार शामिल हैं। इनमें से अमित का बॉडी छोड़कर सभी का शव बरामद कर लिया गया है। बताया जाता है कि सभी एक कार में सवार होकर पिछले 10 अगस्त को सासाराम के गुप्ता धाम दर्शन पूजन करने गये थे। मंगलवार की सुबह सभी गुप्ता धाम से अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे। जैसे ही दाउदनगर के समीप पहुंचे कि अचानक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पलटते हुए कार नहर के तेज बहाव पानी में गिर गया। जिससे सभी लोगों को पानी में डूबने से मौत हो गई।
कुछ घंटे पहले परिजनों को बताया कि पहुंच रहे घर, अचानक मिली मौत की खबर
जिस कार हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, उसमें एक मार्मिक बाते सामने आयी है। मृतक रविरंजन पांडेय क साढ़ू बब्लू पांडेय ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे परिवार से फोन पर बातचीत हुआ। जिसमें कहा कि वे लोग सासाराम से अपने घर के लिए निकल चुके हैं। जब एक बाद परिजनों ने फोन किया तो मोबाइल बंद बता रहा था। कार में सवार सभी लोगों के पास बारी-बारी से कॉल किया गया, लेकिन सभी का अचानक जब मोबाइल बंद बताने लगा तो अनेशा हुआ और फिर चिंता बढ़ गया। इसी बीच कुछ ही देर में पुलिस का कॉल आया कि कार हादसे में सभी लोगों की जान चली गई है। इसकी खबर सुनते ही घर की महिलाएं दहाड़ मारने लगे।
कन्हैया का इकलौता पुत्र था रोहित, बेटे की मौत से घर का बुझ गया चिराग
मृतक कन्हैया के परिजनों ने बताया कि 45 वर्षीय कन्हैया कुमार प्रत्येक वर्ष अपने साथियों के साथ गुप्ता धाम दर्शन करने जाते थे। पिछले साल भी इनके बेटे रोहित पापा के साथ जाने का जिद किया था, लेकिन रोहित को नहीं ले गये थे। इस बार भी पांच लोगों का ही एक साथ गुप्ता धाम जाने की प्लानिंग बनी थी। 10 अगस्त को सभी पांच लोग जाने के लिए तैयार थे, गाड़ी में बैठ चुके थे, लेकिन रोहित भी अपने पापा के साथ जाने की जिद्द पर अड़ गया और वह रोने लगा। इसके बाद भी रोहित के पिता कन्हैया कुमार उसे ले जाने को तैयार नहीं थे, लेकिन अन्य साथियों ने गाड़ी में स्पेस नहीं रहने पर उसे गोद में बिठा लिया और एक साथ छह लोग स्वीफ्ट डिजायर कार में बैठकर रवाना हो गये। सभी लोग दर्शन पूजन करने के बाद 13 अगस्त की सुबह गुप्ता धाम से पटना स्थित घर के लिए रवाना हो गये। लेकिन जैसे ही दाउदनगर के चौरम गांव के समीप नहर फॉल के पास पहुंचे कि अचानक गाड़ी दुर्घटनागस्त हो गया और कार पलटते हुए नहर के गहरे पानी में गिर गया। जिससे पानी में डूबकर सभी लोगों की जान चली गई। इधर पता चला कि रोहित कन्हैया का इकलौता बेटा था। रोहित के मौत से घर का चिराग बुझ गया और घर में मातम छाया हुआ है।
एक व्यक्ति का नहीं मिला शव , खोजबिन जारी
जिस स्वीफ्ट डिजायर कार को नहर में गिरने से राजीव नगर पटना के छह लोगों की मौत की खबर लोगों की तक पहुंची। वैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारयों के साथ-साथ अाम आवाम की भीड़ जुट गई। हालांकि पुलिस ने मछुआरों की मदद से पांच लोगों का शव गाड़ी से बरामद कर लिया। लेकिन एक व्यक्ति का शव देर शाम तक नही मिला। पुलिस एनडीआरएफ टीम की मदद से खोजबीन में जुटी है। इधर दाउदनगर पुलिस ने सभी पांच शवों को बरामद करते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टर कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।