पेनाल्टी के विरुद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक से की शिकायत

ऑल इंडिया टिप पार्टनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. त्रिपाठी ने पटना कार्यालय में की मुलाकात, समस्याओं से संबंधित दिया ज्ञापन

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

ऑल इंडिया टिप पार्टनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. त्रिपाठी द्वारा बिहार की राजधानी पटना स्थित बीएसएनल कार्यालय मे पहुंच कर मुख्य महाप्रबंधक आर. के. चौधरी से SLA पेनाल्टी के विरोध में मुलाकात की। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फ़ज़ल रसूल मंसूरी , उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय यादव सहित बिहार राज्य के अध्यक्ष निरंजन कुमार व अन्य टिप पार्टनर्स जो कि बिहार राज्य के अलग अलग जिलों से पटना पहुंचे थे। उनसे मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा । मिडिया प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि SLA पेनाल्टी के विरोध में सबो के द्वारा महाप्रबंधक महोदय को ज्ञापन दिया गया और SLA से बीएसएनल पार्टनर को हो रहे नुकसान के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। साथ ही बिहार राज्य में बिजली के पोल संबंधित आर.ओ.डब्लू के संदर्भ में गवर्नमेंट आफ इंडिया द्वारा जो पॉलिसी बनाई गई है। उसके बारे में भी अवगत कराया गया । साथ ही गजट की कॉपी भी उन्हें दी गई। जिसपर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही इसपर कमेटी बनाकर काम शुरू कर दिया जाएगा। वीपीएम कनेक्शन जो बिहार में अभी तक किसी भी टिप पार्टनर्स को नहीं दिया गया है। उस पर भी ऑल इंडिया कमेटी द्वारा उन्हें अवगत कराया गया एवं कारपोरेट ऑफिस के ऑर्डर की कॉपी सीजीएम एवं टिप साथियों को तत्काल उपलब्ध कराई गई। लीज सर्किट पर पूरे बिहार में सिर्फ 600 रुपए ही दिए जा रहे हैं। जिस पर भी ऑल इंडिया टीम ने उन्हें कॉरपोरेट ऑफिस का पत्र उपलब्ध कराया गया एवं प्रति मीटर की दर से भुगतान करने के लिए कहा। साथ ही सर्कुलर की कॉपी भी दी गई।बीएसएनल में बहुत सारी अनियमितताएं है। जिसपर आल इंडिया कमेटी एवं बिहार राज्य असोसिएशन के साथियों ने सीजीएम के साथ विचार विमर्श किया। बीएसएनल नेटवर्क सुधारने , नेटवर्क में फ्लकचुएशन तथा मीडिया का बार-बार डॉउन होने जैसे तमाम मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। टिप पार्टनर्स के कर्मचारियों को बीएसएनएल द्वारा आईडी कार्ड उपलब्ध कराने पर भी सीजीएम महोदय से चर्चा की गई। जिस पर सीजीएम ने सभी अधिकारियों से वार्ता करने एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक-दो दिन का समय मांगा। इस मौके पर सचिव संजीत सिंह , अरुण कुमार , धर्मेंद्र कुमार , देव कुमार, अशरफ , धनेशर प्रजापति मौजूद थे ।

Share This News