EMAA TIMES

Holi ke Upay: होली की रात में करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भरी रहेगी तिजोरी

Holi Remedies: होली का त्योहार हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. आज पूरे देश विदेश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. 

Holi ke Upay: होली का त्योहार हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. आज पूरे देश विदेश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग रंगों में रंगे हुए हैं. धार्मिक और ज्योतिष रूप से होली का त्योहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. होली के दिन किए गए कुछ उपाय आपके जीवन की कई मुश्किलें दूर कर सकते हैं. आज हम आपको होली की रात को करने वाले उपाय बताने जा रहे हैं जिससे कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

मजबूत आर्थिक स्थिति के लिए
होली के दिन सिंदूर, धूप, दीप को लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के मंत्रों का और चालीसा का पाठ लगातार करें. ऐसा करने से धन की देवी की कृपा आप पर बनी रहेगी. इसके साथ-साथ आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और धनलाभ के सोर्स बढ़ने लगेंगे.

कर्ज से मुक्ति के लिए
अगर आपने कर्जा ले रखा है और कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं चुकाया जा रहा है तो आप होली पर ये उपाय अपना सकते हैं. होली के दिन सियार सिंगी को लाकर उसे एक चांदी की डिब्बी में रखें. इसके बाद हर पुष्य नक्षत्र पर उसे सिंदूर चढ़ाते रहें. ऐसा करने से आपको जल्द कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी.

Share This News