EMAA TIMES

चित्रा दर्पण पत्रिका के संरक्षक के निधन पर शोक सभा

औरंगाबाद के सामाजिक संस्था चित्रा समाज कल्याण केंद्र के संस्थापक रामनरेश मिश्रा के आकस्मिक निधन पर बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित शोकसभा में उपस्थित लोगों ने उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा एवं उनकी आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की। कहा कि वे एक कुशल समाजसेवी के साथ-साथ कर्मठ संगठनकर्ता थे।औरंगाबाद से निकलने वाली चित्रा दर्पण पत्रिका के संरक्षक थे। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया करते थे। चित्रा दर्पण पत्रिका को प्रकाशित कराने में उनकी मुख्य भूमिका रही थी। साहित्य गोष्ठियों में वे हमेशा भाग लिया करते थे।उनके असामयिक निधन से साहित्यिक समाज में रिक्तता सी छा गई है।शोकसभा के मौके पर शब्दाक्षर के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री धनंजय जयपुरी, कवि शैलेंद्र मिश्रा शैल,ललीन मिश्र, सहित अन्य उपस्थित रहें।

Share This News