औरंगाबाद से कपिल कुमार
जिले के नबीनगर के चर्चित निर्भया 2 श्रेया हत्याकांड के दस दिन बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीे करने के बाद क्षत्रिय करणी सेना ने डीएम, एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) रणधीर सिंह ने संगठन की ओर से प्रशासन को 15 जून को अल्टिमेटम दिया था की 18 जून तक अपराधियों की गिरफ्तारी कर छात्रा श्रेया को इंसाफ दे। लेकिन अबतक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करना पुलिस विफलता का कारण दर्शा रहा है। दूसरे तरफ सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डे द्वारा हत्या मामले में गलत बयान दिया जा रहा है। अगर एक से दो दिन के अंदर असली मुजरिम यानी छात्रा श्रेया के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। इसके बाद पूरे बिहार में चक्का जाम कर आंदोलन करेंगे। इधर डीएम ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए 7 दिन का समय मांगा है। रणधीर सिंह ने भी कहा कि जल्द से जल्द अगर अपराधी पकड़े जाएंगे तो पुलिस प्रशासन के प्रयास का हमलोग प्रशंसा करेंगे। नहीं तो आंदोलन का रूक धारन करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार कर जल्द सजा देने से ऐसे कांड पर लगाम लगेगा। हर दिन सैकड़ों बेटी बहन पढाई के लिए घर से दूर जाते हैं। अगर ऐसी घटना होगी तो हमारे घर की बेटी बहनों में डर का माहौल होगा और वे पढाई से वंचित होंगे। रंधीर सिंह ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है।