श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा आगामी 29 जून को आयोजित होने वाला नियोजन मेला किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया है। अब यह मेला अगले आदेश के बाद आयोजित होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि 29 जून को शहर के अनुग्रह इंटर गेट स्कूल मैदान में नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया था। विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह मेला स्थगित कर दिया गया है। नये तिथि जारी होने के बाद मेले का आयोजन होगा।