औरंगाबाद से कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले में भीषण गर्मी तथा पेयजल संकट से निपटने के लिए श्री सीमेंट कंपनी आगे आया है। श्री सीमेंट के प्रयास से आसपास के गांव में पेयजल आपूर्ति कर जल संकट दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाने श्री सीमेंट कंपनी के द्वारा इलाके के दर्जनों गांव में 10 टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है ।इस संबंध में कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख भरत सिंह राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्ग निर्देशन में श्री सीमेंट लिमिटेड के यूनिट हेड अनिल शर्मा के निर्देश पर श्री सीमेंट लिमिटेड ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के अधीन सी एस आर कोऑर्डिनेटर रोहित शर्मा के संयोजन में जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में प्रतिदिन 10 टैंकर से जलापूर्ति विगत 5 मई से ही शुरू की है । अब तक जिन गांवों एवं मुहल्लों में जलापूर्ति की जा रही है उनमें नावाडीह, धबौल, मुर्गी बीघा, मंजुराही, रायपुर, भरथौली ,महुली स्थान, खैरा बिन्द, छेदी बीघा आदि गांव शामिल हैं । उन्होंने बताया कि श्री सीमेंट लिमिटेड की इस पहल का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया है ।श्री राठौर ने बताया कि श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा यूनिट हेड अनिल शर्मा के निर्देश पर परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया है जिससे पर्यावरण के संतुलन में मदद मिलेगी । कंपनी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कई अन्य कार्य भी कराए गए हैं जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा प्राप्त हुई हैं ।