EMAA TIMES

नबीनगर छात्रा हत्याकांड में मुख्य अपराधी दो सगे भाई गिरफ्तार, घर के बगल में हुई थी हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए इंद्रपुरी बराज में फेंका गया था शव

औरंगाबाद से कपिल कुमार

नबीनगर के सबसे चर्चित छात्रा हत्याकांड के मुख्य हत्यारा दो सगे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार सिंह व राकेश कुमार सिंह दोनो के पिता दिलीप सिंह निवासी कोशडीहरा थाना नबीनगर शामिल है। शनिवार को गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्नाजी मेश्राम ने बताया कि 11 जून को नवीनगर थाने में एक लापता होने की सनहा थाने में दर्ज कराई गई थी। 2 दिन बाद एक छात्रा का शव इंद्रपुरी बराज में मिला था। जिसकी शिनाख्त लापता छात्रा के रूप में की गई थी। मृतक की पहचान नबीनगर की लापता छात्रा के रूप में की गई थी। इस हत्याकांड को लेकर पूरा जिला उग्र था। लगातार सड़क जाम आंदोलन कर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी। पुलिस भी इस मामले की खुलासा करने में जुटी थी। जांच में 10 से 15 दिन का समय लगा लेकिन पुलिस ने सच को सामने लाकर रख दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ करने में कई राज सामने आई है। जिसमें अपराधियों ने स्वीकार किया है की अनलोगो के द्वारा बबलू चंदा होटल में बलात्कार करने के बाद छात्रा की हत्या किया गया और साक्ष्य छुपाने के दर से रोहतास के इंद्रपुरी बराज में शव को फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि मामले में कई अहम सुराग मिले हैं , जिसकी पुलिस को तलाश थी और अब अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देगी।

Share This News