ओबरा पुलिस ने टेम्पो से ले जाया जा रहा शराब किया जब्त

औरंगाबाद से कपिल कुमार

पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान ओबरा पुलिस ने टेम्पों से ले जाया जा रहा अवैध शराब को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेम्पों से कुछ अवैध करोबारी भारी मात्रा में शराब लेकर कही जा रहे हैं। पुलिस ने जब थाना क्षेत्र के गंजपर गांव के समीप जांच के लिए पहुंची और टेम्पों की तलाशी ली तो टेम्पों पर लदे कुल-39 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। साथ ही पांच कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारियों में रविंद्र कुमार पिता बसुदेव यादव ग्राम इताया थाना कोच जिला गया , मंतोष कुमार पिता उदय सिंह ग्राम करण बीघा थाना मेहंदिया जिला अरवल, अमित कुमार पिता राजेंद्र सिंह ग्राम कुंजी बीघा, पिंटू कुमार पिता अवधेश सिंह ग्राम नवरत्नचक एवं अशोक कुमार पिता गणेश चैधरी ग्राम नवरत्नचक तीनो थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद शामिल हैं। इस मामले में पुलिस कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Share This News