जिला प्रशासन की ओर से बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। रविवार को समाहरणालय स्थित स्थित बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर याद किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अलावे अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तिकार अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, वरीय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण धर्मेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण शास्त्री समेत अन्य पदाधिकारीयो ने भी माल्यार्पण कर नमन किया।