EMAA TIMES

औरंगाबाद में एक महिला ने एकसाथ तीन बच्चो को दी जन्म, सभी स्वस्थ्य, खुशी से उछल पड़े परिजन

औरंगाबाद से कपिल कुमार

औरंगाबाद जिले के नवीनगर सोनपुरा रेफरल अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने बुधवार की रात एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ्य हैं। मिली जानकारी के अनुसार नवीनगर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी कुंदन ठाकुर की पत्नी पूनम देवी को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुआ। परिजनो ने ईलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। एक साथ तीन बच्चों की जन्म होते ही स्वास्थकर्मी जहां हैरत में पड़ गए। वहीं माता-पिता और परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चिकित्सक के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। चिकित्सकों ने बताया कि बैरिया गांव निवासी कुंदन ठाकुर की पत्नी पूनम देवी बुधवार यानी 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां एएनएम शेरली खल्को, मुन्नी बाला सुमन की देखरेख मे रात्रि 10 बजकर 40 मिनट मे तीन बच्चे को जन्म दिया। हालांकि एक साथ तीन बच्चों के जन्म के कारण बच्चों का वजन कम है। जिसके कारण बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है।कुदरत के इस करिश्मे को देख हर कोई हैरत में हैं। वहीं एक साथ तीन पुत्रों के जन्म से महिला के परिजनों मे खुशी का माहौल है।

Share This News