EMAA TIMES

अभाविप का 22 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगा सदस्यता अभियान, पोस्टर का हुआ विमोचन

औरंगाबाद से कपिल कुमार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 22जुलाई से 30 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को अभाविप कार्यकर्ताओ ने एकजुटता के साथ पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन में जिला सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के सभी इकाई से कार्यकर्ता प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए। सदस्यता कार्यशाला में दक्षिण बिहार प्रांत सह मंत्री मंतोष सुमन जी ने कार्यशाला पर चर्चा करते हुए बताया कि अभाविप दक्षिण बिहार प्रांत के द्वारा इस वर्ष का सदस्यता अभियान 22 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी। यह सदस्यता अभियान तीन चरणों में चलाई जाएगी । पहला चरण स्कूली सदस्यता का है जिसमे 10+2 उच्च विद्यालयो में 22 जुलाई से 30 अगस्त तक चलाई जाएगी , दूसरा अभियायन 1 अगस्त से 10 अगस्त तक महाविद्यालय में की जाएगी। तीसरा अभियान निजी शैक्षणिक संस्थानों में चलाई जाएगी। जिला संयोजक अभय कुशवाहा ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी छात्र संगठन जो छात्र हित और राष्ट्रहित में कार्य करती है इस वर्ष जिले भर में लगभग 30 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है जिसके लिए अलग-अलग इकाइयों में कार्यकर्ताओं को दायित्व एवं प्रवास की योजना बनाई गई है।
जिला सदस्यता प्रमुख का दायित्व आदित्य प्रताप सिंह को नगर सदस्यता प्रमुख का दायित्व प्रभात गुप्ता को महाविद्यालय सदस्यता प्रमुख का दायित्व रिद्धिमा गुप्ता और आदित्य राज को सौपा गया है वहीं रफ़ीगंज में किशु गुप्ता को देव में विशाल को गोह में चंदन को अंबा में सौरभ राणा को नवीनगर में शुभम् प्रमार को मदनपुर में पिंटू गुप्ता को सौपा गया है।

Share This News