दुसरे के बदले अध्यापक नियुक्ति परीक्षा देते औरंगाबाद से छह मुन्ना भाई गिरफ्तार

औरंगाबाद से कपिल कुमार

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को दूसरे दिन जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE-3) के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देते छह मुन्ना भाई पकड़े गए। कदारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र पर तैनात किए गए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि जिले के 17 परीक्षा केन्द्रों पर टीआरई – 3 की परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा के दूसरे दिन जिले में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से छह मुन्ना भाई पकड़े गये। ये सभी दूसरे परीक्षार्थियों के बदले परीक्षा दे रहे थे। नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर के किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज परीक्षा केन्द्र से गया जिला के उन्नावा गांव निवासी रामकरण प्रसाद के पुत्र टिंकु कुमार भूषण कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था , जिसे गिरफ्तार किया गया। वहीं रामलखन सिंह यादव कॉलेज सेंटर से गया जिले के भदान गांव निवासी कृष्ण सिंह के बेटे विकास कुमार सिंह को अभिषेक कुमार के जगह परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। राजर्षी विद्या मंदिर से जहानाबाद जिला के भावर बिगहा गांव निवासी महेश प्रसाद के पुत्र रविकांत कुमार को पकड़ा गया। यह यश कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। अंबिका पब्लिक स्कूल से गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसंडा गांव निवासी राजाराम साव के पुत्र रोहित कुमार को पकड़ा गया। यह अजीत कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मड़िहारा गांव निवासी सतीश सिंह के पुत्र प्रियरंजन कुमार एवं एक अन्य परीक्षार्थी को दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share This News