ग्रीन ड्राइव के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा का मना 117वां स्थापना दिवस, रामाबांध स्कूल में पौधारोपन कर बच्चों के बीच बांटा पाठय सामग्री

औरंगाबाद से कपिल कुमार

शनिवार को ग्रीन ड्राइव के तहत शहर से सटे मध्य विद्यालय रामाबांध में पौधारोपन के साथ पाठन-पाठन सामाग्री वितरण कर बैंक ऑफ बड़ौदा का 117वां स्थापना दिवस मना। इसके साथ ही पुरानी जीटी रोड स्थित मुख्य ब्रांच में शाखा प्रबंधक सुनील कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मियों ने केक काटकर स्थापना दिवस को यादगार बनाया। मध्य विद्यालय रामाबांध में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के बीच कलम, कॉपी, पेंसिल, शॉपनर, कटर स्टूमेनबॉक्स के साथ-साथ छात्र-छात्राअों को मिठाई वितरण किया। मौके पर शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि आज पूरे राज्य में एक साथ बैंक ऑफ बड़ौदा का 117वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहर के दो शाखा द्वारा अलग अलग विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर पौधाराेपन के साथ-साथ पाठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। पुरानी जीटी रोड शाखा द्वारा मध्य विद्यालय रामाबांध एवं एमजी रोड ब्रांच द्वारा जसोइया स्कूल में बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित की गई। कैशियर नेहा शर्मा ने बताया कि बैंक के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ग्रीन ड्राइव के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई। कई प्रजातियों का वृक्ष लगाकर जन जीवन हरियाली का संदेश दिया। साथ ही पौधे को बचाव को लेकर शिक्षकों व बच्चों ने संकल्प लिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक जावेद आलम, प्रबंधक संतोष कुमार, अनिता कुमारी, शिवेन्द्र कुमार सिंह, नेहा कुमारी, अमृतेश रंजन, विष्णुदेव राम, संतोष सिंह, शोभा कुमारी समेत अन्य मौजूद रहें।

Share This News