इंडिया गठबंधन ने शहर में निकाला प्रतिरोध मार्च, राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा बिहार में अपराधियों का बढ़ा है मनोबल, दिन दहाड़े हो रही लूट, हत्या व बलात्कार

शनिवार को बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के निर्देशानुसार इंडिया गठबंधन के जिला शाखा द्वारा शहर के गांधी मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान सारे दल के हजारों कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने पैदल मार्च कर पुरानी जीटी रोड के रास्ते धर्मशाला चौक, जामा मस्जिद , रमेश चौक होते हुए समहारणालय पहुंचे जहां मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नेताओं ने कहा गया कि पूरे बिहार में जिस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है उससे लोग डरे सहमे हैं। राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओ ने कहा कि बिहार में लगातार लूट, हत,्या बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है। न जाने कितने नवनिर्मित पुल और पुलिया ध्वस्त हो गए , लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पाया। इन सभी के विरोध में पूरे बिहार में जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। नेताओं ने कहा की महंगाई चरम सीमा पर है। प्रतिरोध मार्च में मुख्य रूप से राजद जिला अध्यक्ष, अमरेन्द्र कुमार कुशवाहा प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव प्रदेश महासचिव इंजीनियर, सुबोध सिंह माले के जिला सचिव, मुनारीक राम, सीपीआई के जिला सचिव रामचंद्र यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मिन्तुयूजय कुमार सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह, माननीय पूर्व विधायक सुरेश मेहता, राजद जिला उपाध्यक्ष बादशाह यादव, राजद युवा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, छात्र जिला अध्यक्ष चंदन यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव, जिला परिषद शंकर यादव, जिला महासचिव इंदल यादव, पूर्व जिला परिषद सुमन कुशवाहा प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, जिला कार्यकारणी सदस्य सतेंद्र यादव प्रदेश सचिव ईशान उलहक, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तरुण पासवान, राजू सिद्धि यादव, पंकज कुमार यादव, संतोष यादव, सुरजन कुमार प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, लव कुमार, शत्रुघन कुमार, सिंह कॉलेज कोषाध्यक्ष अमित कुमार, सुनील कुमार मेहता एवं अन्य सभी इंडिया गढ़बंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share This News