EMAA TIMES

जल संकट से निपटने के लिए आगे आया श्री सीमेंट,शहर व आसपास के गांवों में 10 टैंकरों से पहुंचाया जा रहा पानी

औरंगाबाद से कपिल कुमार

जल संकट से निपटने के लिए एक बार फिर से श्रीसीमेंट कंपनी आगे आया है। जिस जगह पर जहां भी पेयजल संकट की सूचना मिल रही है वहां श्रीसीमेंट के द्वारा दर्जनों टैंकरो के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। श्रीसीमेंट के इस पहल पर गांव-गांव के लोग काफी खुश हो रहे हैं। भरपुर मात्रा में पानी पहुंचाया जा रहा है और उन्हें पानी की तमाम सुविधाएं दी जा रही है। जिले में पेयजल संकट की घोर समस्या को देखते हुए श्रीसीमेंट के आधिकारियों ने एक मुहिम चलाकर गांव-गांव से लेकर शहरों में भी पेयजल आपूर्ति करवा रहे है। कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख भरत सिंह राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशन में श्री सीमेंट लिमिटेड के यूनिट हेड अनिल शर्मा के निर्देश पर श्री सीमेंट लिमिटेड ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के अधीन सीएसआर कोऑर्डिनेटर रोहित शर्मा के संयोजन में जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में प्रतिदिन 10 टैंकर से जलापूर्ति विगत 5 मई से ही शुरू की है। जो आज तक लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि शहर के नावाडीह, धबौल, मुर्गी बीघा, मंजुराही, रायपुर, भरथौली ,महुली स्थान, खैरा बिन्द, छेदी बीघा समेत अन्य गांव हैं जहां जलापूर्ति की जा रही है। श्री सीमेंट लिमिटेड की इस पहल का ग्रामीणों द्वारा स्वागत भी किया जा रहा है। अब शहरों में भी पेजयल से निजात पाने के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। श्री राठौड ने बताया कि श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा यूनिट हेड अनिल शर्मा के निर्देश पर परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया है। जिससे पर्यावरण के संतुलन में मदद मिलेगी। कंपनी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कई अन्य कार्य भी कराए गए हैं। जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिल रही है।

Share This News