पटना के सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अल्ट्रा हाईटेक मशीन यूरोडायनेमिक का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

मूत्र संबंधी विकारों के उपचार में मिलेगी मदद: डॉ राजेश रंजन

औरंगाबाद से कपिल कुमार

आशियाना – दीघा रोड के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अल्ट्रा हाईटेक मशीन यूरोडायनेमिक का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। उनके साथ कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया और यूरोलॉजी से जुड़े कई डॉक्टर मौजूद रहे।यूरोडायनेमिक मशीन मूत्र संबंधी विकारों के निदान और उपचार में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करती है। यह मशीन डॉक्टरों को रोगियों की मूत्राशय और मूत्रमार्ग की कार्यप्रणाली का सटीक मूल्यांकन करने में मदद करती है। इससे बेहतर और प्रभावी उपचार करने में मदद मिलती है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि इस मशीन के लग जाने से हमें काफी फायदा मिलेगा। मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक ही छत के नीचे उनका पूरा इलाज हो जाएगा। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। इस कड़ी में सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का यह प्रयास सराहनीय है। मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि डा कुमार राजेश रंजन के अंतः करण में करुणा और मानव सेवा का भाव भरा है। सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. अमृता ने कहा कि हम बिहार और उसके आसपास के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अत्याधुनिक यूरोडायनेमिक मशीन की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम आशा करते हैं कि यह मशीन मूत्र संबंधी विकारों से पीड़ित रोगियों के लिए बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद करेगी। यह मशीन सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की जाने वाली व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। मौके पर नेफ्रोलॉजिस्ट डा हेमंत कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share This News