एड्स से बचाव को लेकर कॉलेज में जागरूकता अभियान, तीन स्तर पर होंगे प्रतियोगिता

औरंगाबाद से कपिल कुमार

आज यानी 27 जुलाई 2024 को सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज में रेड रन का आयोजन हुआ l आपको बताते चले कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा बिहार के जोखिम जिलों में एड्स से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके आलोक में रेड रन 2024 का आयोजन सुनिश्चित किया गया है l इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जिले में तीन स्तर पर कार्यक्रम होगा l महाविद्यालय स्तर पर, जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर l प्रत्येक महाविद्यालय से पांच छात्र एवं पांच छात्रा चयनित होगी, यानी जिला स्तर की प्रतियोगिता में एक महाविद्यालय से 10 प्रतिभागी होंगे l राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए तीन छात्र एवं तीन छात्रा चयनित होंगे l दिनांक 29 जुलाई 2024 को 11:00 पूर्वाह्न से स्पोर्ट्स ग्राउंड में जिला स्तरीय रेड रन का आयोजन होगा l विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा l रेड रिबन क्लब के जिला नोडल पदाधिकारी श्री बहादुर भीम कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति सुचिता आएगी l इस कार्यक्रम में डॉक्टर योगेंद्र कुमार (पीटीआई), डॉ संतोष सुमन (वित्तेक्षक), एनसीसी अधिकारी मनजीत कुमार, प्रवीण दुबे, शशि कांत कुमार, मनोज कुमार (लेखपाल) उपस्थित थे l

Share This News