EMAA TIMES

दिल्ली के बेंसमेंट में आइएस की तैयारी कर रही औरंगाबाद की छात्रा की मौत, पैतृक गांव छात्रा का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहाराम

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

दिल्ली के राजेन्द्र नगर के राॅव आइएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेन्टर के बेसमेंट में पानी भर जाने से औरंगाबाद जिले की एक छात्रा समेत तीन लोगों की जान चली गई। परिजनों की घटना की सूचना न्यूज के माध्यम से पता चला। जब परिजनों की इस बात की भनक लगी की घर की बेटी तान्या सोनी अब इस दुनिया में नहीं रही तो अचानक कोहाराम मच गया। सभी लोग अस्तबद्ध रह गये और इसकी चर्चा मुहल्ले से लेकर पूरे जिले में होने लगी। लगातार दिल्ली के बेसमेंट में पानी भरने के बाद दर्जनों छात्रों की रिस्क्यू कर निकाला गया। इसी दौरान तीन छात्रों की मौत घटनास्थल पर पानी में डूबने से हो गयी। जिसमें एक छात्रा की पहचान औरंगाबाद जिले के नवीनगर बाजार के मस्जिद रोड शनिचर बाजार निवासी विजय सोनी की 23 वर्षीय पुत्री तान्या सोनी के रूप की गई है। हालांकि तान्या पिता तेलांगना के सिंगरैनी कोलमाइंड में इंजीनियर के रूप में जाॅब करते हैं। वहीं इनके मां भी रहती है। परिजनों ने बताया कि विजय सोनी पिछले 29 सालों से जाॅब होने के बाद तेलांगना में ही रहते थे। तान्या का जन्म तेलांगना में ही वर्ष 2001 में हुई थी। वहीं से उसकी 2018 में मैट्रिक व 2020 में इंटर काॅमर्स की पढाई समाप्त हुई थी। इसके बाद जेएनयू से अग्रसेन काॅलेज से बीकाॅम करने दिल्ली चली गई। 2023 में बीकाॅम फस्र्ट डिविजन से पास करने के बाद आइएस की तैयारी में जुट गई थी। दिल्ली के पुरानी राजेन्द्र नगर स्थित राॅव आइएस एकेडमी से आइएस की तैयारी कर रही थी। 27 जुलाई की शाम अचानक बेसमेंट में पाइप फटने से पानी भर गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं कोचिंग में पढ़ रहे थे। किसी तरह छात्र जान बचाकर निकले, जबकि तीन लोगों को पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसमें एक तान्या सोनी शामिल थी।

बचपन से पढ़ने में काफी तेज थी तान्या। आईएस अधिकारी बनकर देव को करना चाहती थी सेवा।

तान्या के दादा गोपाल प्रसाद सोनी ने घटना की सूचना पर रोते बिलखते बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थी। घर का मान सम्मान में कोई कमी नही था। वह हमेशा बातचीत किया करती थी और यही कहती थी कि हम अब एक बार ही आइएस अधिकारी बनकर दादा से मिलने घर पहुंचुंगी। इसी बात पर दादा गोपाल प्रसाद सोनी बिलख पड़े और आंखों से आंसू पोछते हुए बताया कि अब हमारी पोती की सपना कौन पूरा करेगा। ऐसा कभी भी सोचा नही था। बुढापे में यही सोचता था कि अब एक पोती अधिकारी बनकर जब घर आयेगी तो हमारा जिला नाम रोशन होगा। पांच भाईयों में सबसे छोटे भाई की बेटी थी तान्याछात्रा तान्या सोनी के चाचा अवधेश सोनी ने बताया कि वे पांच भाई है। बड़े राजा प्रसाद, राजेश सोनी, अवधेश सोनी अजय सोनी व विजय सोनी पांच भाई थे। सबसे छोटे विजय सोनी की बड़ी बेटी तान्या थी। जो सभी परिवारवालों की सहयोग से दिल्ली में रहकर आइएस की तैयारी कर रही थी। अवधेश सोनी ने बातया कि हमलोग को पूरी तरह से उम्मीद था कि वह आइएस की परीक्षा निकाल लेती और अधिकारी बनती। यह भरोसा पूरे परिवारवालों का था। लेकिन बीच में यह घटना ने पूरे परिजनों की चेहरे पर मायूषी ला दिया। हमलोग ऐसा कभी सोचे भी नहीं थे कि मेरे घर उलाला होने वाले थे, लेकिन किसकी नजर लगी कि अचानक अंधेरा छा गया। घर के अधिकांश लोग थे जाॅब मेंतान्या सोनी के पिता के अलावे इनके चचरे भाई सोनु कुमार जमशेदपुर में पुलिस विभाग में और आयुष कुमार टाटा स्टील कंपनी में जाॅब करते थे। घर के अधिकांश लोग सरकारी व प्राईवेट जाॅब करते थे। तीन चाचा बिजनेश में थे। तान्या दो बहनों में बड़ी थी। छोटी बहन पलक उर्फ गुणगुण व इनके भाई आदित्य कुमार भी पढाई कर रहे हैं।

Share This News