EMAA TIMES

चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा बनी सशक्त पार्टीः सोनु सिंह

विधानसभा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता, बूथ स्तर से की जा रही समीक्षा: जिलाध्यक्ष

औरंगाबाद से कपिल कुमार की रिपोर्ट।

लोजपा पर हर वर्ग के लोगों का भरोसा है। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जो कहते हैं वहीं करते हैं। उनका एक ही मिशन है कि बिहार फस्र्ट, बिहारी फस्र्ट हो। इनमें जातिवाद की भावना नहीं है, ये तो पूरे प्रदेशवासियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर जब हर वर्ग के लोग शिक्षित होंगे तो लोगों के अंदर से जातिवाद की भावना खत्म होगा और हमारा प्रदेश एक मिसाल कायम करेगा। ये बातें गुरूवार को लोजपा पार्टी कार्यालय में विधानसभा तैयारी को लेकर रखी गई एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह उर्फ सोनु सिंह ने कहा। उन्होंने इस बैठक में हर वर्ग के लोगों पर खासा ध्यान देते हुए कहा कि हमारे पार्टी से जुड़े जितने लोग हैं वे पार्टी के रीढ़ है। उनके हर एक-एक प्रयास से हमारा पार्टी मजबूत हो रहा है। लोजपा रामविलास एक सशक्त पार्टी के रूप में सामने आया है। और जिस तरह से लोकसभा चुनाव में अपना सभी पांचों के पांच सीट जीतकर एनडीए का हाथ मजबूत किया है, उसी तरह विधानसभा में भी जहां सीटे मिलेंगे वहां से पूर्ण बहुमत से जीत होगी। जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह उर्फ सोनु सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा की तैयारी में पूरी तत्परता के साथ जुट गये हैं। प्रत्येक प्रखंडवार बूथ स्तर का सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान पार्टी की जो सफलता है उसे बताया जा रहा है। वहीं पार्टी से जुड़ने वाले लोगों को स्वागत किया जा रहा है। बूथ स्तर की भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट पर विशेष फोकस करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयेाजित की गई है। बैठक में सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए व पार्टी की मजबूति पर चर्चा की।इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, दलित सेना के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू वर्मा, नगर अध्यक्ष रंजीत साही, प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार, विजय पासवान, राजेश पासवान, सुरेंद्र सिंह, अशोक पासवान, गंगादयाल पासवान, दिलीप सिंह, सोनू सिंह, लाल बाबू पासवान, पप्पू कुमार, रौशन सिंह, रॉकी राज समेत अन्य मौजूद रहें।

Share This News