EMAA TIMES

लोकसभा में जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एरका चेक पोस्ट जांच के दौरान वाहन से साढ़े 9 लाख रुपए जब्त

वाहन जांच के क्रम में पुलिस को मिली सफलता, एक्सयूवी कार से ले जाया जा रहा था रूपए

औरंगाबाद कपिल कुमार

औरंगाबाद जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न चौक चौराहों पर लगाए गए छापेमारी अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार की देर शाम अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान एक एक्सयूवी लग्जरी वाहन से साढ़े 9 लाख रुपए जप्त किया गया है। यह पैसा एक बिजनेसमैन का बताया जा रहा है। लेकिन यह पैसे कहां से कहां किस लिए जा रहा था, पुलिस पड़ताल कर रही है। वैसे पुलिस सूत्रों से पता चला है कि वाहन जांच के क्रम में जब कड़ी निगरानी के साथ वाहन की तलाशी ली गई तो एक डब्बे से गाड़ी रखा हुआ 9 लाख 50 हजार 500 बरामद हुआ। वैसे बता दें कि औरंगाबाद में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर डीएम एसपी काफी सतर्कता बरत रहे हैं। पुलिस हर चौक चौराहा पर कड़ी तलाशी ले रही है इसी दौरान यह सफलता मिली।

Share This News