EMAA TIMES

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गये 20 केंद्र, सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

07 अगस्त को जिले के 20 केन्द्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा होगी। इसकी तैयारी जिला प्रशासन पूरी कर ली है। 20 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11,544 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है। शहर के जिन 20 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होनी है उसमें सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में 1056, अंबिका पब्लिक स्कूल में 1008, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में 888, विवेकानंद विजन पब्लिक स्कूल में 840, संत इग्निशन में 720, सरस्वती विद्या मंदिर में 696, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में 600, अनुग्रह इंटर कॉलेज में 600, डीएवी सीनियर ब्रांच बाईपास केंद्र में 600, महेश एकेडमी में 600, किशोरी सिन्हा गर्ल्स स्कूल में 552, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 528, अनुग्रह गर्ल्स स्कूल में 504, राजर्षि विद्या मंदिर में 408, टाउन इंटर स्कूल में 384, राजमुनि देवी बीएड कॉलेज में 307, बीएल इंडो पब्लिक स्कूल में 312, मगध टीचर ट्रेनिंग में 312, डीएवी जूनियर ब्रांच दानी बिगहा केंद्र में 312 एवं संत जेवियर्स में 264 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया।

Share This News