औरंगाबाद से कपिल कुमार।
9 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वजरोहन कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहर के सच्चिदानंद सिन्हा काॅलेज में प्राचार्य ने झंडोतोलन किया। 9 से 15 अगस्त तक सभी शिक्षण संस्थानों पर झंडा फहराने की अपील की। उन्होने बताया कि माननीय कुलाधिपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों के भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है। शनिवार को महाविद्यालय के छत पर प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया। साथ ही एक सेल्फी क्लिक कर फोटो अपलोड किया। मौके पर कमलेश कुमार सिंह, एम एम अंसारी, डॉ योगेन्द्र कुमार सिंह, बहादुर भीम कुमार सिंह, मनजीत कुमार, सौरभ सुमन, शक्ति कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, रमाकांत कुमार, हीरालाल यादव, जयप्रकाश कुमार, नंदलाल कुमार एवं महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल रहें। इसके बाद उपस्थित विभागाध्यक्षों व शिक्षकों ने प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा को मगध विश्वविद्यालय बोधगया के शिक्षा संकाय के डीन बनाए जाने पर काॅलेज के विभागाध्यक्षों ने प्राचार्य को सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों व कर्मियों ने कहा कि प्राचार्य लगातार हर क्षेत्रों में बेहतरीन कर रहे हैं। सिन्हा काॅलेज का अग्रेतर विकास करते हुए आज एक शिक्षा संकाय में बेहतर नाम रोशन किया है। प्राचार्य के द्वारा किये गये कार्य व मिल रही बेहतरीन उपाधी से खुश होकर शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन एवं विभाग के शिक्षकों संतोष तिवारी, कौशल किशोर, डॉ अभय, छोटेलाल यादव, डॉ भूषण कुमार, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी एवं विभागीय कर्मचारी संतोष कुमार, शक्ति कुमार एवं संतोष गुप्ता ने प्राचार्य को अंग वस्त्र, बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर महाविद्यालय परिवार ने प्राचार्य का उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रवीण दुबे, अशोक कुमार सिंह, एहसान अख्तर, शशि कांत कुमार, मनोज कुमार सिंह (लेखपाल), बादल कुमार उपस्थित रहे।