EMAA TIMES

बीआरबीसीएल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

नवीनगर के बीआरबीसीएल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व और सम्मान के साथ धूमधाम से मनाया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बीआरबीसीएल के तमाम अधिकारी, कर्मी व स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि कंपनी के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) मैथ्यू कोवूर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। श्री मैथ्यू कोवूर ने केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल एवं डीजीआर की प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया। एक भव्य परेड के बाद समारोह को संबोधित करते हुए श्री मैथ्यू कोवूर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के चहुमुखी विकास में बीआरबीसीएल की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। एनटीपीसी के साथ-साथ बीआरबीसीएल परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की भी चर्चा की। इसके साथ ही श्री कोवूर ने आयोजन में उपस्थित सभी कर्मचारी व उनके परिवारजन, सहयोगी संस्थाओं और परियोजना से जुड़े साथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया। समारोह को और अधिक भव्य बनाते हुए श्री श्री अकादेमी स्कूल और बल भवन के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गूंज से पूरा स्टेडियम झूम उठा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कर्मचारियों को उनके सराहनीय प्रदर्शन एवं अनुकरणीय प्रतिभा के लिए सीईओ मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही हैल्थ चैम्पियन अवार्ड का भी वितरण किया गया। नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्रामों के 6 प्रतिभाशाली छात्राओं को उत्कर्ष छात्रवृत्ति से नवाजा गया। साथ ही जिला कौशल विकास समिति के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों के बीच ब्यूटीशियन किट एवं इलेक्ट्रीशियन किट का वितरित किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल परिसर में अयोजित समारोह में बीआरबीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों, संगिनी लेडीज क्लब, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के इकाइयों, स्कूली बच्चों, सोन ऊर्जा परिसर और आसपास के ग्रामों के निवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रहे।

Share This News