EMAA TIMES

बार और बेंच की बीच आने वाले हर समस्या होगी दूर :न्यायमूर्ति

शनिवार को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में पहली बार पधारे नये निरीक्षी जज सह न्यायधीश उच्च न्यायालय पटना न्यायमूर्ति हरीश कुमार के कर कमलों से व्यवहार न्यायालय परिसर औरंगाबाद में 8 कोर्ट भवन जी प्लस फाइव शिलान्यास किया। साथ ही में जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के नये लॉयर्स हॉल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में निरीक्षी जज का अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सह स्वागत भाषण जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने किया और संचालन अधिवक्ता पर्मेन्दर मिश्रा ने किया। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने निरीक्षी जज हरीश कुमार को मेमेंटो, बुके और साल देकर सम्मानित किया। और उन्हें अधिवक्ता समाज का गौरव बताया, महासचिव जगनरायण सिंह ने जिला जज को साल और बुके देकर सम्मानित किया। बहुप्रतीक्षित भवन के शिलान्यास के लिए पुरे जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के ओर से आभार जताया। उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा ने प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सत्यप्रकाश आर्या को साल और बुकेदेकर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अपने सम्बोधन में स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने न्यायिक कर्मचारी की कमी दूर करने की मांग की। प्रमोद कुमार सिंह ने शीघ्र ही दोनों भवनों के निर्माण पुरा कराने की आग्रह किया। योगेन्द्र प्रसाद योगी ने कहा कि अब सारे विकास कार्य के आशा बढ़ गई है। उम्मीद है कि निरीक्षी जज सबजज और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के रिक्त पदों को शीघ्र भरेंगे।पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि वीरों के भूमि में पधारे निरीक्षी जज का हार्दिक अभिनन्दन है। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सत्यप्रकाश आर्या ने अपने सम्बोधन में बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध की प्रशंसा किया। जिला जज अशोक राज ने कहा कि इस एतिहासिक दिन अविस्मरणीय पल के हम सब सदैव याद रखेगे। 8 न्यायालय भवन जी प्लस फाइव और लॉयर्स हॉल का शिलान्यास बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध में मील के पत्थर साबित होगा , बार और बेंच का सम्बन्ध सदैव मजबूत रहे। निरीक्षी न्यायमूर्ति जज हरीश कुमार ने कहा कि बार और बेंच की बीच आने वाले हर समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा । हम सदैव व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के विकास के लिए, न्यायिक कार्यो के तेजी से निष्पादन के लिए प्रयासरत रहेंगे। आप का जिला विधिज्ञ संघ और औरंगाबाद के इतिहास सुन अभिभूत हूं और इसी तरह से बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध से मुवक्किलों को अधिक से अधिक न्याय दिलाने में आप सभी प्रयासरत रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया। रविन्द्र बाबू के संगीत टीम के राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायधीश,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, सभी कार्यसमिति सदस्य और अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Share This News