औरंगाबाद से कपिल कुमार।
लोग प्रतियोगिता में अपने बच्चो को शामिल करने के लिए फोन से लगातार ले रहे थे जानकारी
पिछले 22 वर्षों से आयोजित प्रतियोगिता स्थगित से लोगो में निराशा, बेसब्री से करते थे इंतजार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर औरंगाबाद शहर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम श्री कृष्ण बाल रूप सजा प्रतियोगिता इस बार स्थापित कर दिया गया है। पिछले 22 वर्षों से लगातार आयोजित होते आ रही कृष्ण बाल रूप सजा प्रतियोगिता का लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता था। इस बार स्थगित होने से लोगो के चेहरे पर मायूसी छाया हुआ है। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जिला इकाई औरंगाबाद द्वारा आगामी 01 सितंबर 2024 को जन्माष्टमी उत्सव पर श्री कृष्ण बाल रूप-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित होने वाला था। जिला इकाई द्वारा आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्थगित कर दिया गया है। जिला इकाई की बैठक में विभिन्न कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता को स्थगित करना उचित होगा।आयोजन से जुड़ी कुछ अप्रत्याशित परिस्थितियाँ उत्पन्न हुई हैं, जिन्हें वर्तमान में संबोधित करना संभव नहीं है। प्रतियोगिता को और अधिक व्यवस्थित और सफल बनाने के लिए हमें अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और अन्य संबंधित पक्षों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।प्रतियोगिता की नई तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। सभी संबंधित लोगों को नई तिथि के बारे में सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी।इस बैठक में मेघनाथ कुमार, भोला जी, पवन जी, दीपशिखा, मोनू, अभिषेक, मृतुन्जय जी, शशि जी, चन्दन जी , पंकज जी, रवि जी, रिकी जी अन्य सदस्य उपस्थित थे।