EMAA TIMES

उतर प्रदेश से पिंड दान करने आ रहे पिंडदानियो की गाड़ी ट्रक से टकराया, एक की मौत, चार घायल

उतर प्रदेश से पूर्वजों का पिंड तर्पण करने जा रहे थे सभी पिंडदानी

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद के पुनपुन सिरिस घाट पर पिंडदान करने आ रहे पिंडदानीयों का एक कार ट्रक से टकरा गया। इस घटना में एक पिंडदानी की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घटना बारुण थाना क्षेत्र के जेनकोप गांव के समीप एनएच 19 पर शुक्रवार की अहले सुबह घटी । घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और वाहनों को जब्त करते हुए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। घायलों में उतर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के किशोरी तरण गांव निवासी 70 वर्षीय राम सूरत बिंद, इनकी पत्नी 66 वर्षीय धनेश्वरी देवी, पुत्र 40 वर्षीय ज्ञानेंद्र प्रताप कुमार, भतीजा 19 वर्षीय अमित कुमार व एक गाड़ी चालक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र तेज प्रताप शामिल है। परिजन अमित कुमार ने बताया कि ज्ञानेंद्र प्रताप ड्राइवर सीट के बगल में आगे वाली सीट पर बैठे थे। कार की टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए और पीछे वाले सीट पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप सेजख्मी हो गए। बताया कि इस घटना में ज्ञानेन्द्र प्रताप की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। घायलों ने बताया कि उन्हें पुनपुन घाट पर ही उतरकर पिंडदान करना था, लेकिन जहां उतरना था उस स्थल का पता नहीं चला। जिसके कारण गाड़ी काफी दूर आगे बढ़ गई। इसी दौरानू कार चालक की आंख झपकी और कार सीधे ट्रक में जाकर घुस गई। मृतक के भाई घायल अमित कुमार ने अपने परिजनों को दिया परिजन रोटी भी लगता सदर अस्पताल पहुंचे जहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण की गई।

Share This News