औरंगाबाद से कपिल कुमार।
सदर प्रखंड के इब्राहिमपुर में विजयदशमी के मौके पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी। इस दौरान मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की स्थापित मूर्तियों की पूजा अर्चना करने के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालु भाग पहुंचे थे। सभी ने पूजा अर्चना कर खुशहाल जीवन की माता रानी से आशीर्वाद लिया। ग्रामीण अखिलेश मिश्रा ने बताया कि यहां पिछले कई सालों से भव्य मेले का आयोजन किया जाता है दर्जनों गांव से लोग दर्शन पूजन करने यहां पहुंचते हैं और जो भी सच्चे मन से माता रानी से मन्नत मांगते हैं वह सफलतापूर्वक पूरी होती है।गांव के मेले का पुराना इतिहास भी है। जहां भगवान समेत देवी देवताओं की पूजा अर्चना धूमधाम से कराई जाती है। मेले में खरीदारी को लेकर भी काफी संख्या में दुकानें सजती है और लोगों का व्यापार में भी बढ़ोतरी होती है। ग्रामीणों ने यहां भव्य पैमाने पर मेले का आयोजन करने की मांग जिला प्रशासन सेकी है। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में मां दुर्गा पूजा समिति के सदस्य एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।