EMAA TIMES

देव सूर्य कुंड तालाब में लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी का दिया अर्घ्य

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

भगवान भास्कर की नगरी देव सूर्य कुंड तालाब में गुरुवार को लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। चार दिवसीय आस्था का महान छठ पर्व के साथ ही चारों तरफ छठी मैया के गीत से गुंजायमान हो रहा था । इस बार देव में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के भीड़ देखी गई।गुरुवार को दोपहर 12 बजे से ही छठ व्रतियों के साथ तमाम श्रद्धालु भक्त सूर्यकुंड तालाब पर अर्घ्य देने पहुंचने लगे थे। शाम 3 बजते ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ सूर्यकुंड के पास उमड़ पड़ी। सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जिला प्रशासन के साथ-साथ कई विभाग के पुलिस स्काउट गाइड, एनसीसी के कैडेट मोर्चा संभाल रखे थे। सूर्य मंदिर से लेकर सूर्यकुंड तक ट्रैफिक वन वे किया गया था। पूरे दिन सुरक्षा की निगरानी में डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी अंबरीश राहुल मौजूद रहे। छठवांतियों के अवासान से लेकर तमाम सड़कों पर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। छठ भारतीयों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी खास ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा गया था तमाम वरीय पदाधिकारी छठ भारतीयों की सेवा में हाजिर हैं। डीएम श्रीकांत शास्त्री घूम घूम कर छठवतियों एवं श्रद्धालुओं से व्यवस्था का हाल-चाल जानते रहे बार-बार श्रद्धालुओं से पूछ रहे थे कि कहीं पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी तो नहीं है। अगर कहीं गड़बड़ी दिखती है तो उसे बताएं हम ठीक करने का प्रयास करेंगे। डीएम ने पूरे दिन में पहुंचे छठ व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। देव के चारों कोना कोना श्रद्धालुओं से पटा हुआ था। देव के मुख्य मार्गो से लेकर जितने भी मार्ग थे सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं का ठहराव की व्यवस्था बनाया गया था। वही सूर्य मंदिर से लेकर सूर्यकुंड तालाब तक जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया था। गुरुवार की शाम के समय भी तमाम पुलिस फोर्स श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुटे हैं।

Share This News