नवजात शिशु को पालते हुए घर से सेल्फ स्टडी कर लक्की ने निकली प्राइमरी बीपीएससी
शादी के बाद पति का मिला सहयोग तो पा ली मंजिल, लक्की का साथ दिया लक बन गई टीचर
औरंगाबाद से कपिल कुमार।
कहा गया है कि अगर हौसले बुलंद हो तो हर मंजिल को पाया जा सकता है। ऐसे ही एक नवविवाहिता ने शादी के बाद सेल्फ स्टडी कर बीपीएससी टीआरआई 3.0 में प्राइमरी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने घर परिवार का नाम रोशन की है। हालांकि रफीगंज प्रखंड के कजपा पंचायत के एकमात्र इन्हीं का रिजल्ट हुआ है। लक्की ने अपने पंचायत का नाम रोशन की है। लक्की कुमारी का मायके हसपुरा के खुटहन गांव में है। तीन साल पहले इनकी शादी रफीगंज प्रखंड के सैफगंज निवासी दिलीप कुमार के साथ हुई थी। इसके बाद वे पति के साथ रहकर पढ़ाई जारी रखी। लक्की मैट्रिक, इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण है। इन्होंने बीटेक भी की है। इसके बाद भी बीपीएससी की परिक्षा देने की ठानी। और पहले बार में ही परीक्षा उत्तीर्ण की। इनकी एक डेढ़ साल की बच्ची भी हैं । जिन्हें लालन पालन करते हुए बिना कोचिंग ट्यूशन, ऑनलाइन पढ़ाई किए खुद से घर पर ही सेल्फ स्टडी कर तैयारी की और शानदार सफलता पाई। लक्की इस सफलता का श्रेय अपने पति दिलीप कुमार को देती हैं। पति दिलीप कुमार ने बताया कि पहले भी लक्की का लक कई बार साथ दिया है और इनका जो भी उम्मीद रहा वह पूरा हुआ है। मेट्रिक इंटर में भी इनका लक ही साथ दिया था जिनके बदौलत के प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुई थी। इसके बाद उन्होंने बीटेक करने की ठानी और कर ली। अब इनका सपना प्लस टू विद्यालय के टीचर बनना है।