औरंगाबाद से कपिल कुमार
माता पिता को सम्मान देने के लिए 11 जुलाई को देव के चैनपुर में मातृ पितृ बंदन महोत्सव
बिहार के लोकगायक को बढ़ावा देने के लिए 10 जुलाई को भिखारी ठाकुर महोत्सव मनाया जाएगा। वहीं माता पिता को सम्मान देने के लिए 11 जुलाई को देव के चैनपुर में मातृ पितृ बंदन महोत्सव का आयोजन होगा। दोनों महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को सूर्य नगरी देव में जनेश्वर विकास केंद्र के अगुवाई में सहदेव चौधरी पुस्तकालय में समाजसेवीयों को लेकर एक बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता गंगा राय जी नें की l बैठक में लोकगायक भिखारी ठाकुर और मातृ पितृ बंदन महोत्सव दिनांक दस व ग्यारह जुलाई को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रस्ताव लेकर सभी को जिम्मेवारी सोंपी गयी l उपस्थित बुद्धिजीवीयों नें कहा की उपर्युक्त कार्यक्रम से सभी युवाओं को प्रेरणा मिलेगा व भविष्य में भी अपने जीवन में सुधार आएगा l अपने माता पिता व सास ससुर को सेवा करने वाले सुपुत्र सुपुत्री व बहुवें को श्रवण कुमार सम्मान से सम्मानित करने के लिए मोमेंटो बनाया जायेगा l भगवान राम, श्री गणेश,भगवान परशुराम, भीष्म पितामह जैसे महापुरुषों का जीवनी का उदाहरण भी दिया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलाकार सनोज सागर, प्रवीन सिंह, आदित्य श्रीवास्तव जी को जिम्मेदारी दी गयी l छात्र छात्राओं को लेकर श्रवण कुमार सम्बंधित झांकी आयोजन पर भी विचार किया गया l प्रचार प्रसार के लिए सभी विभिन्न जगहों पर होर्डिंग लगायी जाएगी l बैठक में जनेश्वर विकास के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी जी नें बताया की भिखारी ठाकुर, जिन्हें “भोजपुरी के शेक्सपियर” के रूप में जाना जाता है, एक प्रसिद्ध भोजपुरी कवि, नाटककार, गीतकार, अभिनेता, लोक नर्तक, और सामाजिक कार्यकर्ता थे l इसलिए ऐसे लोगो का महोत्सव मनाकर नाट्य संगीत को बढ़ावा देना हमारा सामाजिक कर्तव्य है l मातृ पितृ बंदन महोत्सव माता-पिता के प्रति श्रद्धा, प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जायेगा l इस बैठक में रामजी सिंह,संजय सिंह, सनोज सागर,राहुल सिंह, कंचनदेव सिंह, उपेंद्र यादव, दीपक गुप्ता, धनंजय सिंह,किरण कुशवाहा, गंगा शर्मा, महेन्द्र हार्ड, जनेश्वर यादव, निखिल कुमार, राकेश कुमार, ललन सिंह, रत्नेश सिंह, चन्दन सिंह, गुड़िया देवी उपस्थित थे l