औरंगाबाद जिले के 185000 घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा 125 यूनिट फ्री बिजली,
जदयू के जिला प्रभारी ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन, बोले- हर घर में पहुंच रही सरकार की लाभकारी योजनाएं
औरंगाबाद से कपिल कुमार।
जदयू के जिला प्रभारी सह प्रदेश सचिव विंदा चंद्रवंशी ने रविवार को औरंगाबाद शहर के अतिथि गृह में प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार की अनगिनत उपलब्धियों को मीडिया के बीच साझा किया।कहा कि सूबे के एनडीए सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर लोगों के जीवन में खुशहाली का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने जिस प्रकार बिहार में वर्षों से विकास की यात्रा शुरू की है। इससे विपक्ष घबराहट में आ गया है। एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, हर घर नल योजना, पेंशन योजना, और 125 यूनिट फ्री बिजली योजना जैसे कदमों ने आमजन के जीवन स्तर में काफी सुधार आने की उम्मीद है। औरंगाबाद जिले में भी 185000 घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली मिलेगा। अगर उपभोक्ता 130 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तो उन्हें केवल 5 यूनिट बिजली का बिल देना होगा।केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारें मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार का उद्देश्य सिर्फ घोषणाएं नहीं बल्कि ज़मीन पर काम करके परिणाम देना है। क्षेत्रीय विकास कार्यों का भी ज़िक्र किया गया। इसमें सड़क निर्माण, पीने के पानी की योजनाएं, और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार से साझा किया गया।उन्होंने कहा कि जिले के सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। 125 यूनिट के बाद जो अतिरिक्त बिजली खर्च होगा उसकी राशि ली जाएगी।यह व्यवस्था एक अगस्त, 2025 से लागू होगा, मगर लाभ जुलाई से ही मिलेगा। बिजली उपभोक्ता इसको ऐसे समझें कि जुलाई के बिल से ही 125 यूनिट तक की खपत वाले राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इसके साथ ही सरकार की सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की भी योजना बनी है। पूरा खर्च राज्य सरकार करने की बात सामने आई है।अब बिना पैसे के 125 यूनिट बिजली देने से बिहार के सभी गरीबों का घर रोशन हो जाएगा। जदयू के प्रवक्ता अजीताभ सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार ने गरीबों को पहले राशन और अब बिजली फ्री कर दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी चार सौ से 11 सौ हो गई।गरीबों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। सही मायने में यह गरीबों की सरकार है। इस मौके पर जययू जिला सचिव उंकार नाथ सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।