देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में किया गया पौधारोपण

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह के निदेशानुसार जल जीवन हरियाली अभियान के क्रम में जूनियर रेड क्रॉस औरंगाबाद के तत्वाधान में बारुण प्रखंड के दुधार पंचायत के अंतर्गत विद्यालय ईकाई राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में वृक्षारोपण का कार्य किया गया । जूनियर रेड क्रॉस के जिला काउंसेलर एवं सचिव निरंजय कुमार ने बताया कि उप विकास आयुक्त औरंगाबाद के निदेशानुसार पूरे जिला के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में भी जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जूनियर रेड औरंगाबाद के तत्वाधान में बारुण प्रखंड के दुधार पंचायत अंतर्गत राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज के कैंपस में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जूनियर रेड क्रॉस के जिला सचिव ने बताया कि जल जीवन हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं को जागरुक करते हुए एक-एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण का कार्य जूनियर रेड क्रॉस के जिला काउंसेलर निरंजय कुमार विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार विद्यालय के शिक्षक शिवम कुमार, गौतम जायसवाल विक्रम कुमार संतोष कुमार संजय कुमार आलोक कुमार , धर्मेंद्र कुमार ,जियाउद्दीन अहमद,आरोही कुमारी जूही कुमारी खतीजा प्रवीण ,हसदी परवीन आरोही कुमारी करण कुमार, अमन कुमार,रोहित कुमार,आकर्ष कुमार,अमर कुमार आदि के द्वारा किया गया। उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं ने वृक्षारोपण के बाद पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता भी जाहिर की जूनियर रेड क्रॉस के जिला काउंसेलर निरंजय कुमार ने बताया कि जूनियर रेड क्रॉस के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Share This News