सांप काटने से होम गार्ड जवान की मौत

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

देव थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी होम गार्ड जवान अमित कुमार को शनिवार की रात्रि में जहरीला सांप काटने से मौत हो गई। अमित वर्तमान में औरंगाबाद अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में होम गार्ड के पद पर प्रतिनियुक्ति था। मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों ने बताया कि अमित शनिवार की देर शाम खाना खाने के बाद सोने गए। जैसे ही मच्छरदानी लगाने के लिए हाथ बेड तरफ घुमाया की पहले से गरुर मार कर बैठे जहरीले सांप ने डस लिया। डंक हाथ में मारते ही अमित जोर से चिल्लाया। और सांप काटने की बात कही। लोगो ने जब अगल बगल देखा तो कोबरा सांप बैठा था जिसे लोगों ने उसे मार दिया। इसके बाद इलाज के लिए अमित को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक लापरवाही बरत हुए उन्हें जहरीले सांप डसने के बाद कोई इंजेक्शन नहीं लगाया। टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर रेफर कर दिया। अगर डॉक्टर जहरीले सांप से निजात दिलाने के लिए इंजेक्शन लगाते तो शायद अमित जिंदा बच जाते। लेकिन डॉक्टरों ने घोर लापरवाही बरतते हुए अन्यत्र भेज दिया। परिजनों ने जब अमित को बेहोशी हालत में मगध मेडिकल के लिए निकले, वैसे ही देव मोड़ के समीप एनएच भयानक जाम था। परिजनों ने वहां से पुनः वापस होते हुए जमुहार मेडिकल कॉलेज सासाराम के लिए रवाना हो गए। लेकिन जैसे ही जसोईया मोड़ से आगे बढ़े वैसे अमित ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। गांव वाले से लेकर रिश्तेदार, दोस्त संपर्क के लोग अमित के घर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की।

Share This News