औरंगाबाद से कपिल कुमार, पत्रकार
औरंगाबाद शहर के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद के गेट स्कूल के समीप क्लीनिक पर बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को निःशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, अजय प्रकाश एवं डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से बाल दिवस के मौके पर क्लीनिक परिसर में निशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। बाल दिवस के दिन जितने भी दूर दराज से बच्चों को लेकर अभिभावक इलाज करने आते हैं उन्हें निशुल्क इलाज के साथ-साथ दवा भी दिया जाता है। वहीं बच्चों को पढ़ाई में उत्सुकता लाने एवं शिक्षा की ओर अग्रसर होने के उद्देश्य से पाठय सामग्री भी दिया जाता है। शिविर में डॉक्टर एस के शर्मा ने मरीजों का इलाज किया एवं शिविर के माध्यम से जांचोंप्रांत विभिन्न कंपनियों की दवा भी बच्चों को दिया। वही बच्चों के बीच उपहार के तौर पर स्टेशनरी सामग्री दिया गया। इस मौके पर राजेश कुमार, सरोज प्रसाद, कमलेश पंडित, मनोज कुमार, राजेश्वर सिंह, दिनेश प्रसाद, संजय प्रसाद, वीर प्रताप सिंह, समेत अन्य लोग शामिल रहे।





