जिला प्रशासन द्वारा मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चल रहा अभियान
आगामी 1 जून को काराकाट संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले में आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र गोह, ओबरा एवं नबीनगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर रंगोली, पेंटिंग व आपसी एकजुटता के साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया। वहीं प्रगति जीविका सीएलएफ क्लस्टर भरूब द्वारा मतदाताओं को जागरूक करते हुए वोट देने के लिए शपथ ग्रहण करवाया गया। सरसौली पंचायत के देवकली गांव के उत्साह जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली के माध्यम से वोट की ओर आकर्षित करते हुए शपथ ग्रहण एवं रैली का आयोजन किया गया। मौके पर सीसी अवंती कुमारी ,सीएम रेशम कुमारी एवं उषा देवी, वीआरपी प्रमिला देवी, अध्यक्ष सरिता देवी,कांति देवी समेत आशा कार्यकर्ता एवं जीविका दीदीयां ने भाग लिया। जागरूकता अभियान के दौरान आइबीसीबी मैनेजर रणंजय कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सविता कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक विमल कुमारी, सामुदायिक समन्वयक उमाशंकर मिश्रा एवं सीएलएफ के सभी कर्मी एवं सदस्य शामिल रहें।