EMAA TIMES

शब्दाक्षर की जिला इकाई का हुआ पुनर्गठन, नागेंद्र केसरी बने जिलाध्यक्ष

गुरूवार को शहर के ब्लौक मोड़ स्थित पृथ्वीराज चौरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया। शब्दाक्षर के निवर्तमान जिलाध्यक्ष धनंजय जयपुरी को राष्ट्रीय प्रचार मंत्री के पद पर मनोनीत किए जाने पर सभी सदस्यों ने उन्हें करतल ध्वनि से बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात रिक्त हुए जिलाध्यक्ष के पद पर नागेंद्र कुमार केसरी, उपाध्यक्ष जनार्दन मिश्र जलज, महामंत्री के पद पर अनुज बेचौन, संगठन मंत्री के पद पर सुरेश विद्यार्थी,अर्थ मंत्री अनिल मिश्र अनल, साहित्य मंत्री प्रियंका पांडेय को मनोनीत किया गया,जबकि जिला प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी हिमांशु चक्रपाणि को दी गई। पुनर्गठन के मौके पर पर्यवेक्षक रूप में प्रदेश संगठन मंत्री विनय मामूली बुद्धि की गरिमामई उपस्थिति रही।उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय प्रचार मंत्री धनंजय जयपुरी जी को बधाई देते हुए कहा कि जयपुरी जी के नेतृत्व में संस्था राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाएगी। जिलाध्यक्ष रहते हुए जयपुरी जी ने शब्दाक्षर औरंगाबाद के नवोन्मेष कवियों को साहित्य के उत्कृष्ट प्रतिमानों से जोड़कर राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित कराने का कार्य किया है।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नागेंद्र केसरी कवि एवं लेखक के रूप में विशिष्ट पहचान बना चुके हैं।विदित हो कि हाल ही में उनके द्वारा रचित शतचंडी चालीसा का विमोचन शतचंडी महोत्सव में किया गया है।

Share This News