EMAA TIMES

एकल विद्यालय की हुई अहम बैठक, विभिन्न गतिविधियों पर हुई चर्चा

शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित एकल विद्यालय अभियान के जिला कार्यालय प्रांगण में गुरूवार को एकल विद्यालय के गतिविधियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सिंहा कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ रामाधार सिंह ने किया। बैठक की शुरुआत अंचल व्यास माया देवी के ओमकार गीत से की गई। उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं एकल विद्यालय के माध्यम से समाज के निचले तबके में रह रहे लोगों के बीच शिक्षा की जागृति कैसे फैलानी है इस विषय पर चर्चा की गई। संरक्षक भैरवनाथ पाठक, अशोक कुमार सिंह, सचिव सिंहेश सिंह सत्येंद्र राम अभियान प्रमुख विजय कुमार, अंचल कार्यालय प्रमुख, खेलकूद प्रभारी शिव कुमार, रविंद्र कुमार रवि सहित अन्य लोगों ने पंचमुखी शिक्षा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम संस्कार जनित शिक्षा को बढ़ावा दे सकते हैं।

Share This News