EMAA TIMES

Pakistan: पाकिस्तान में कंगाली ऐसी छाई कि राष्ट्रपति के बाद अब पीएम से लेकर मंत्रियों तक की सैलरी बंद

Pakistan News: पाकिस्तान में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. महंगाई से पूरा देश त्रस्त है. अब आलम यह है कि राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और उनके सभी मंत्रियों ने अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला लिया है. पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीप के सामने सबसे बड़ा संकट अर्थव्यवस्था पटरी पर लाना है.

सैलरी नहीं लेंगे शहबाज और उनके मंत्री

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके मंत्रिमंडल ने बुधवार को सर्वसम्मति से देश की खराब आर्थिक स्थिति के कारण अपने वेतन और संबंधित लाभों को नहीं लेने का फैसला किया. प्रधानमंत्री कार्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सरकार की मितव्ययिता नीतियों के तहत मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. 

जरदारी ने भी लिया था सैलरी न लेने का फैसला

मंत्रिमंडल ने पहले ही सरकार द्वारा वित्त पोषित विदेशी यात्राओं को प्रतिबंधित करने के उपाय पेश किए हैं, जिसमें संघीय मंत्रियों, सांसदों और सरकारी अधिकारियों को बिना पूर्व मंजूरी के सरकारी निधि का उपयोग कर विदेश यात्राओं पर नहीं जाने का आदेश दिया गया है. पिछले हफ्ते, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी इसी तरह के कारणों का हवाला देते हुए पद पर रहते हुए अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया था. 

Share This News